'मेट्रो इन दिनों' का प्रमोशन, आदित्य रॉय कपूर संग सारा अली खान ने किया मुंबई मेट्रो में सफर | The Voice TV

Quote :

कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है - पोप फ्रांसिस

Art & Music

'मेट्रो इन दिनों' का प्रमोशन, आदित्य रॉय कपूर संग सारा अली खान ने किया मुंबई मेट्रो में सफर

Date : 02-Jul-2025

आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो इन डिनो' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। रिलीज़ डेट नज़दीक आने के साथ ही दोनों कलाकार जोर-शोर से प्रचार में लगे हैं। हाल ही में प्रमोशन के सिलसिले में आदित्य और सारा ने मेट्रो ट्रेन से सफर किया और लोगों के बीच फिल्म का अनुभव शेयर किया। इसके अलावा वे लगातार विभिन्न कार्यक्रमों और इवेंट्स में भी शिरकत कर रहे हैं, ताकि दर्शकों से सीधा जुड़ाव बनाया जा सके।

फिल्म 'मेट्रो इन दिनों ' के प्रमोशन की रफ्तार तेज हो गई है। इसी कड़ी में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान ने हाल ही में मुंबई मेट्रो में सफर किया। जैसे ही दोनों सितारे मेट्रो में नजर आए, वहां मौजूद मुंबईकर हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि आदित्य और सारा मेट्रो के सफर का आनंद ले रहे हैं। फैन्स उन्हें घेरकर सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो वायरल पेपराजी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है और तेजी से वायरल हो रहा है।

अनुराग बसु के निर्देशन में फिल्म 'मेट्रो इन दिनों ' 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, अली फज़ल और फातिमा सना शेख जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे। चूंकि यह फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' की अगली कड़ी है, इसलिए दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि अनुराग बसु इस बार शहर और रिश्तों की कहानी को किस अंदाज़ में पेश करते हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement