अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि इजरायल गाजा में 60 दिनों के युद्धविराम पर सहमत हो गया है। उन्होंने हमास से इस प्रस्ताव को जल्द स्वीकार करने की चेतावनी दी, ताकि हालात और अधिक न बिगड़ें।
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह घोषणा ऐसे समय की, जब वे इस महीने की 7 तारीख को व्हाइट हाउस में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मेजबानी की तैयारी कर रहे हैं। अमेरिकी प्रशासन इजरायल और हमास दोनों पर युद्ध को समाप्त करने के लिए युद्धविराम और बंधक समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने का दबाव बना रहा है।
हालांकि, इजरायल और हमास के बीच वार्ता अब तक एक अहम बिंदु पर बार-बार टूटती रही है — क्या युद्ध को एक औपचारिक युद्धविराम समझौते के तहत समाप्त किया जाना चाहिए। इस बीच, गाजा में लगभग 50 बंधक अब भी बंदी हैं, जिनमें से अनुमानतः आधे से कम ही जीवित हैं।
युद्धविराम योजना के सफल कार्यान्वयन की संभावनाएं इस बात पर निर्भर करेंगी कि दोनों पक्ष प्रस्तावित समझौते पर किस हद तक लचीलापन दिखाते हैं।