अमेरिका के यूटा राज्य में स्थित इस्कॉन श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर पर हाल ही में संदिग्ध घृणा अपराध के तहत हमला हुआ है। इस्कॉन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर जारी एक घोषणा के अनुसार, मंदिर परिसर पर बीते कुछ दिनों में 20 से 30 गोलियां चलाई गईं। ये हमले रात के समय हुए, जब भक्त अभी भी मंदिर परिसर में मौजूद थे।
हमले से मंदिर की इमारत, विशेषकर हाथ से नक्काशीदार मेहराबों सहित कई संरचनात्मक हिस्सों को गंभीर क्षति पहुंची है। स्थानीय समुदाय और भक्तजन इन हमलों से बेहद आहत हैं और सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।
घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी निंदा हुई है। सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने हमले की तीव्र भर्त्सना की है और इसे धार्मिक सहिष्णुता के खिलाफ एक गंभीर हमला बताया है। दूतावास ने समुदाय को अपना पूरा समर्थन देने के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों से मांग की है कि वे दोषियों को शीघ्र न्याय के कठघरे में लाएं।
यह घटना अमेरिका में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और बढ़ते घृणा अपराधों को लेकर एक बार फिर चिंता का विषय बन गई है।