योगी आदित्यनाथ की बायोपिक का नाम ‘अजेय’ रखा गया, टीजर रिलीज | The Voice TV

Quote :

कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है - पोप फ्रांसिस

Art & Music

योगी आदित्यनाथ की बायोपिक का नाम ‘अजेय’ रखा गया, टीजर रिलीज

Date : 03-Jul-2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय राजनीति का एक प्रभावशाली और महत्वपूर्ण नाम हैं। कुछ महीनों पहले उनकी जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक फिल्म की घोषणा की गई थी, जिसकी पहली झलक भी सामने आ चुकी थी। अब इस बायोपिक का नाम ‘अजेय’ रखा गया है और इसका टीज़र भी आधिकारिक रूप से रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है, जिससे दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।

योगी आदित्यनाथ पर आधारित बायोपिक फिल्म ‘अजेय’ का टीज़र रिलीज कर दिया गया है, जो 1 मिनट 16 सेकंड लंबा है। टीज़र में योगी आदित्यनाथ के संत से मुख्यमंत्री बनने तक के सफर की झलक दिखाई गई है, जो बेहद प्रभावशाली अंदाज़ में प्रस्तुत की गई है। ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ के टीज़र की शुरुआत योगी आदित्यनाथ की दमदार आवाज से होती है, वे कहते हैं, "मुझे नेताओं की तरह बात करना नहीं आता। वो कहते हैं, ये तो एक योगी है, ये हमारा क्या बिगाड़ लेगा। मगर वो भूल जाते हैं, चाणक्य भी एक योगी थे, भगवान परशुराम भी योगी थे। आज ये योगी एक प्रण लेता है, आप सबको एक भयमुक्त प्रदेश देने के लिए मैं माफियों को उनके घुटनों पर लाकर, उनसे माफी मंगवाऊंगा।" इस पावरफुल डायलॉग के साथ ही टीज़र में योगी आदित्यनाथ के व्यक्तित्व की प्रभावशाली झलक देखने को मिलती है। उनके त्याग, संकल्प और नेतृत्व की झलक फिल्म के हर फ्रेम में दिखाई देती है, जिससे यह बायोपिक पहले ही चर्चा में आ गई है।

इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ की भूमिका में '12वीं फेल' फेम एक्टर अनंत जोशी नजर आएंगे। टीजर में अनंत जोशी का शानदार लुक देखा जा सकता है। इसके अलावा फिल्म 'अजेय' में परेश रावल और मशहूर भोजपुरी एक्टर निरहुआ अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 'अजेय' में योगी आदित्यनाथ की जीवन यात्रा को दिखाया जाएगा। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन रविंद्र गौतम ने किया है। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement