संघ की प्रांत प्रचारक बैठक 4 से 6 जुलाई तक दिल्ली में, शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर होगा मंथन | The Voice TV

Quote :

कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है - पोप फ्रांसिस

National

संघ की प्रांत प्रचारक बैठक 4 से 6 जुलाई तक दिल्ली में, शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर होगा मंथन

Date : 03-Jul-2025

नई दिल्ली, 3 जुलाई । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक 4 से 6 जुलाई तक दिल्ली के केशवकुंज स्थित संघ कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में संघ के कुल 233 पदाधिकारी शामिल होंगे। इसमें प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक और विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भाग लेंगे।

संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने गुरुवार को केशवकुंज में पत्रकार वार्ता में बताया कि इस बैठक में संगठनात्मक समीक्षा, आगामी योजनाओं तथा संघ के शताब्दी वर्ष (2025-26) की व्यापक तैयारियों पर विशेष चर्चा की जाएगी। यह शताब्दी वर्ष आगामी विजयादशमी (2 अक्टूबर 2025) से प्रारंभ होकर विजयादशमी 2026 तक चलेगा। बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, सी.आर. मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार और अतुल लिमये सहित सभी विभाग प्रमुख एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेंगे। साथ ही संघ प्रेरित 32 संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी भाग लेंगे।

आंबेकर ने बताया कि इस वर्ष मार्च से जून के बीच "ज्वाइन आरएसएस" के माध्यम से 28,571 नए लोग संपर्क में आए हैं। इसके अतिरिक्त देशभर में 100 प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए गए, जिनमें अधिकतर युवा स्वयंसेवक शामिल थे।

संघ के शताब्दी वर्ष के तहत देशभर में खंड, बस्ती और मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलन, सामाजिक सद्भाव बैठकें, नागरिक गोष्ठियां और विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विजयादशमी 2025 को नागपुर में मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें सरसंघचालक स्वयं उपस्थित रहेंगे।

संघ स्वयंसेवकों द्वारा 20 दिन का गृह संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें वे घर-घर जाकर साहित्य सामग्री के माध्यम से संवाद करेंगे। यह अभियान नवंबर के बाद शुरू होगा। वहीं शताब्दी वर्ष में सरसंघचालक के प्रवास को लेकर उन्होंने कहा कि 2018 में दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम की तर्ज पर सरसंघचालक का 4 महानगरों में विशेष संवाद कार्यक्रम होगा। इसमें दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं। इसमें समाज के प्रमुख लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

संघ की इस बैठक को संगठनात्मक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें अगले वर्ष की दिशा, कार्यक्रम और समाज में प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने की रणनीति तय की जाएगी। संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर और प्रदीप जोशी भी उपस्थित थे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement