भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भारतीय कृषि उत्पादों, विशेषकर आमों की वैश्विक उपस्थिति बढ़ाने के लिए अबू धाबी में ‘इंडियन मैंगो मेनिया 2025’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। यह कार्यक्रम यूएई में भारतीय दूतावास और लुलु समूह के सहयोग से आयोजित एक जीवंत इन-स्टोर आम उत्सव है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ताओं और विशेषकर खाड़ी क्षेत्र में बड़ी संख्या में बसे भारतीय प्रवासियों को भारत की बेहतरीन आम किस्मों से परिचित कराना है।
इस उत्सव में बनारसी लंगड़ा, दशहरी, चौसा, आम्रपाली, मालदा और मल्लिका जैसी प्रीमियम भारतीय आम की विविध किस्मों का प्रदर्शन किया गया। भारत ने पिछले वर्ष यूएई को 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के 12,000 टन से अधिक आमों का निर्यात किया था, जो देश की आम निर्यात क्षमता और गुणवत्ता का प्रमाण है। यह पहल भारतीय आमों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने और उनकी मांग बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।