Quote :

परिवर्तन कभी आसान नहीं होता, लेकिन हमेशा संभव होता है - अज्ञात

Travel & Culture

गोविंद देवजी मंदिर में आज मनाया जाएगा रथ महोत्सव

Date : 07-Jul-2024

जयपुर, 7 जुलाई । छोटीकाशी में भगवान जगन्नाथ जी एक नहीं तीन दिन लगातार रथयात्राएं निकलेंगी। गोविंद देवजी मंदिर में रथयात्रा महोत्सव आज मनाया जाएगा।

मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि गर्भ मंदिर के पश्चिम द्वार से मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में विग्रह को चांदी के रथ पर विराजमान कर मंदिर की परिक्रमा करवाई जाएगी। माध्वीय गौड़ीय सम्प्रदाय के वैष्णव वृंद, भजन मंडलियां रथ विराजमान होने के बाद पूरे हर्षोल्लास से निज मंदिर परिक्रमा में श्री हरिनाम संकीर्तन के साथ परिभ्रमण करवाया जाएगा।

सरस निंकुज: सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज मे आज रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। नित्य सेवा क्रम के साथ विशेष रूप से सुगंधित द्रव्यों, केसर युक्त यमुना जल से ठाकुरजी सरकार का अभिषेक किया जाएगा। नूतन पोशाक धारण कराकर मोती शृंगार किया जाएगा। ऋतु पुष्पों से मनोरम झांकी सजाई जाएगी और फिर श्रृंगार आरती दर्शन के साथ ठाकुर श्री राधा सरस विहारी जू को निज मंदिर परिसर में ही रथ पर विराजमान कर के पदावलियों का गायन किया जाएगा। शुक सम्प्रदाय पीठाधीश अलबेली माधुरी शरण महाराज ठाकुरजी की लाड़ सेवा करते हुए मधुर मिष्ठ भोग के साथ ऋतु फल अर्पित करेंगे। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि आज सुबह आचार्य वाणीजी लीला चरित्र के सामुहिक पाठ का गायन किया जाएगा।

मुरलीपुरा:जगन्नाथ जी का रथयात्रा महोत्सव मुरलीपुरा की आनंद कॉलोनी में धूमधाम से मनाया जाएगा। रथयात्रा सुबह गाजे -बाजे के साथ गंगा जमुना कॉलोनी स्थित सीतामणी भवन से रवाना होगी। श्रद्धालु भगवान के रथ को श्रद्धा के रस्से खींचेंगे। जगह-जगह जगन्नाथ भगवान की आरती कर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। विभिन्न मार्गों से होते हुए रथयात्रा पुन: सीतामणी भवन पहुंचेगी। इससे पूर्व ब्रह्म मुहूर्त में ठाकुरजी को स्नान कराया जाएगा। सुबह आठ बजे श्रृंगार झांकी होगी और विधि विधान से पूजन किया जाएगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement