तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने नागरिकों को इज़राइल की गैर-ज़रूरी यात्रा से बचने की दी सलाह | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने नागरिकों को इज़राइल की गैर-ज़रूरी यात्रा से बचने की दी सलाह

Date : 16-Jan-2026

तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास ने क्षेत्र में मौजूदा हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को इज़राइल की सभी गैर-ज़रूरी यात्राओं से परहेज करने की सलाह जारी की है। दूतावास ने साथ ही इज़राइल में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और इज़राइली अधिकारियों तथा गृह मोर्चा कमान द्वारा जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया है।

दूतावास ने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में भारतीय नागरिक 24×7 उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर +972-54-7520711 और +972-54-3278392 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, सहायता के लिए [email protected] पर ईमेल के माध्यम से भी दूतावास से संपर्क किया जा सकता है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement