राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर

Date : 16-Jan-2026

जयपुर, 16 जनवरी । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर जयपुर पहुंचेंगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, वहीं वीआईपी मूवमेंट के चलते दोपहर बाद शहर के कई मार्गों पर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन रहेगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति दोपहर 1ः40 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन करेंगी। इसके पश्चात वे सड़क मार्ग से दोपहर 2ः10 बजे सिविल लाइंस स्थित लोक भवन पहुंचेंगी, जहां उनका अल्पकालिक कार्यक्रम प्रस्तावित है। दोपहर 3ः50 बजे लोक भवन से प्रस्थान कर राष्ट्रपति शाम 4ः20 बजे सीकर रोड स्थित नींदड़ हाउसिंग स्कीम, हरमाड़ा पहुंचेंगी। यहां वे रामानंद मिशन के तत्वावधान में आयोजित 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में सहभागिता करेंगी। इसी अवसर पर तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के सानिध्य में आठ जनवरी से आयोजित श्रीराम कथा और महायज्ञ का समापन भी किया जाएगा।

हरमाड़ा में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन और आयोजन समिति द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। राष्ट्रपति के आवागमन के दौरान सुरक्षा कारणों से संबंधित मार्गों पर कुछ समय के लिए सामान्य यातायात को नियंत्रित अथवा रोका जाएगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement