तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और महान तमिल दार्शनिक तिरुवल्लुवर के विचारों को स्मरण किया।
सोशल मीडिया पर साझा किए गए संदेश में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि तिरुवल्लुवर ने सिखाया कि प्रेम जीवन की नींव है, जबकि करुणा और दया हमारे कर्मों का मार्गदर्शन करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी जीवित प्राणियों की देखभाल करना सर्वोच्च सद्गुण है और तिरुवल्लुवर का दर्शन हर युग में उतना ही प्रासंगिक बना हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा कि तिरुवल्लुवर के विचारों और आदर्शों से अनगिनत लोग प्रेरणा लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि तिरुवल्लुवर एक सामंजस्यपूर्ण और करुणामय समाज में विश्वास रखते थे और वे तमिल संस्कृति के श्रेष्ठ स्वरूप के प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से तिरुक्कुरल पढ़ने का आग्रह करते हुए कहा कि यह महान तिरुवल्लुवर की असाधारण बुद्धिमत्ता की अमूल्य झलक प्रस्तुत करता है।
