भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास भारतीय जलक्षेत्र में एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव को रोक लिया है। 9 चालक दल के सदस्यों वाली इस नाव ‘अल-मदीना’ को बुधवार को आईसीजी के एक जहाज ने संदिग्ध स्थिति में देखा। चुनौती दिए जाने पर नाव ने पाकिस्तान की ओर भागने का प्रयास किया, लेकिन तटरक्षक बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे भारतीय जलक्षेत्र में ही रोक लिया।
इसके बाद आईसीजी के जवानों ने नाव पर चढ़कर तलाशी ली, जिसमें सभी 9 चालक दल के सदस्य पाकिस्तानी नागरिक पाए गए। नाव को आगे की जांच के लिए पोरबंदर बंदरगाह लाया गया, जहां संबंधित एजेंसियों द्वारा गहन तलाशी और संयुक्त पूछताछ की गई। सोशल मीडिया पर जारी बयान में आईसीजी ने कहा कि यह त्वरित और सटीक रात्रिकालीन कार्रवाई देश के समुद्री क्षेत्र में निरंतर सतर्कता और कानून प्रवर्तन के जरिए भारत की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
