हॉकी प्रतियोगिता: फग्वाडा ने कुरूक्षेत्र को 2-1 से दी शिकस्त | The Voice TV

Quote :

"कल से सीखो, आज के लिए जियो, कल के लिए आशा रखो।"

National

हॉकी प्रतियोगिता: फग्वाडा ने कुरूक्षेत्र को 2-1 से दी शिकस्त

Date : 15-Jan-2026

हरिद्वार, 15 जनवरी । गुरुकुल कांगडी समविवि, हरिद्वार द्वारा आयोजित उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय हॉकी पुरूष वर्ग प्रतियोगिता के पांचवे दिन प्रतिभाग कर रही टीमों के लीग मुकाबले आरम्भ हुए।

पहला मुकाबला लबली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फग्वाडा तथा कुरूक्षेत्र विवि, कुरूक्षेत्र के मध्य खेला गया। इस मैच मंे फग्वाडा ने कुरूक्षेत्र को 2-1 से परास्त किया। दूसरा मुकाबला मेजबान गुरूकुल कांगडी समविवि, हरिद्वार तथा पंजाबी विवि, पटियाला के मध्य आरम्भ हुआ, जो की समाचार लिखे जाने तक जारी था। गुरुकुल विवि की कुलपति प्रो. प्रतिभा महता लूथरा ने टीमों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खिलाडियों को पूरे परिश्रम व क्षमता से प्रतिबद्वता एवं मेहनत के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। पूर्व राज्यमंत्री डॉ. संजय पालीवाल एवं हरिद्वार ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने हॉकी में गुरूकुल के योगदान को मिल का पत्थर बताया।

हॉकी आयोजन के पुरातन संस्मरणों को भी इस अवसर पर साझा किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने खिलाडियों के प्रतिभाग एवं आयोजकों के प्रयास की प्रशंसा की। आयोजन अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार चौहान ने टीमों के प्रतिभाग की जानकारी प्रदान की। सचिव, क्रीडा परिषद ने अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया।

इस अवसर पर एआईयू आब्जर्वर डॉ. सुरजीत सिंह, आयोजन सचिव डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, गौरवदीप सिंह भिण्डर आदि उपस्थित रहे। मैचों का संचालन, विपुल कुमार सिंह, मलकियत सिंह, जावेद अख्तर, रजत कुमार के निर्देशन मे सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. कपिल मिश्रा द्वारा किया गया। गुरूकुल टीम के कोच दुष्यन्त राणा तथा मैनेजर अश्वनी कुमार ने बताया कि गुरूकुल टीम खेलो इण्डिया चौम्पियन बनने के बाद से बेहतर टीम फोरमेट में है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement