अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने हज 2025 को अब तक का सबसे सफल और संगठित हज करार देते हुए घोषणा की है कि हज 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर शुरू की जाएगी। उन्होंने सभी इच्छुक तीर्थयात्रियों से समय रहते आवेदन करने की अपील की है।
आज नई दिल्ली में आयोजित हज समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री रिजिजू ने बताया कि भारतीय हज समिति को निर्देश दिया गया है कि वह सऊदी अरब सरकार को समय-सीमा से पहले भुगतान सुनिश्चित करे, ताकि प्रशासनिक प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि 65 वर्ष से अधिक आयु के तीर्थयात्रियों के लिए एक अनिवार्य साथी की व्यवस्था की गई है, जिससे उनकी देखभाल बेहतर ढंग से की जा सके। साथ ही, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग आवास की मांग पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।
हज 2025 की सफलता पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने बताया कि इस वर्ष तीर्थयात्रा के दौरान मृत्यु दर में 220 से घटकर 64 रह गई है, जो कि प्रशासनिक प्रबंधन और बेहतर सेवाओं का प्रमाण है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के साथ-साथ विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के समन्वित प्रयासों को दिया।
श्री रिजिजू ने कहा कि सरकार हज प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।