परशुराम महादेव यात्रा : 19 जुलाई को भजन संध्या, सात दिन में पहुंचेगी यात्रा | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

Travel & Culture

परशुराम महादेव यात्रा : 19 जुलाई को भजन संध्या, सात दिन में पहुंचेगी यात्रा

Date : 15-Jul-2025

जोधपुर, 15 जुलाई।

जोधाणा धर्मार्थ सेवा संस्थान जोधपुर के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस बार भी बाबा परशुराम महादेव पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 19 जुलाई को रवाना होगी, जिसकी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। यात्रा मार्ग में आने वाले सभी पड़ाव स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

संस्थान के प्रवक्ता जयसिंह कच्छवाहा ने बताया कि यह पैदल यात्रा पिछले 28 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है। इस वर्ष भी यात्रा की शुरुआत 19 जुलाई की शाम 6 बजे शिव मंदिर, बनावता का बेरा, चैनपुरा से होगी। यहां संस्थान अध्यक्ष शंकरलाल कच्छवाहा विधिवत पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना करेंगे।

शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई लालसागर स्थित हनुमानजी के मंदिर पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में महिलाएं और बहनें जल कलश लेकर भाग लेंगी। रात्रि में यहां भक्ति संगीत संध्या का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।
इनमें प्रमुख हैं:

  • महेन्द्रसिंह राठौड़

  • लेहरू दास वैष्णव

  • मोईनुदीन मनचला

  • गजेन्द्र निवास राव

  • महावीर सांखला

  • ओमप्रकाश आचार्य सहित अन्य लोकगायक।

20 जुलाई की सुबह 4 बजे यात्रा लालसागर बालाजी मंदिर से आगे बढ़ेगी।
यात्रा का प्रथम पड़ाव उसी दिन कुड़ी गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में होगा।
दूसरा पड़ाव सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रोहट में रहेगा।
सातवें दिन यात्रा परशुराम महादेव (कुण्ड धाम) पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा।
अगले दिन भगवान परशुराम महादेव के दर्शन कर यात्रा का विधिवत समापन किया जाएगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement