प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चीनी ऐप निवेश धोखाधड़ी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड रोहित विज को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने दिल्ली में स्थित पांच परिसरों में छापेमारी की, जो रोहित विज, उसकी व्यापारिक संस्थाओं और उसके सहयोगियों से जुड़े हैं।
यह कार्रवाई हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ चीनी नागरिकों ने भारतीय साझेदारों के साथ मिलकर फर्जी निवेश ऐप्स के जरिये लोगों को अवास्तविक रूप से उच्च रिटर्न का लालच देकर धोखा दिया। इन ऐप्स के माध्यम से हजारों निवेशकों को ठगा गया।
ईडी ने इस मामले में धनशोधन के पहलुओं की जांच शुरू कर दी है और रोहित विज की भूमिका को एक प्रमुख संचालक और संयोजक के रूप में पहचाना है। इस घोटाले में विदेशी फंडिंग, फर्जी कंपनियों और डिजिटल लेन-देन के माध्यम से भारी रकम की हेराफेरी की गई।
ईडी की इस कार्रवाई से देशभर में फैले डिजिटल निवेश धोखाधड़ी नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद बढ़ी है। जांच जारी है और एजेंसी अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी गहराई से पड़ताल कर रही है।