प्रवीण नेत्तारू हत्या मामला: एनआईए ने आरोपी अब्दुल रहमान को कन्नूर एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

प्रवीण नेत्तारू हत्या मामला: एनआईए ने आरोपी अब्दुल रहमान को कन्नूर एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

Date : 04-Jul-2025

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कर्नाटक भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेत्तारू की हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कतर से लौटते समय कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया।

एनआईए के अनुसार, अब्दुल रहमान पिछले दो वर्षों से फरार था। एजेंसी ने इस साल अप्रैल में उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें उसके अलावा दो अन्य फरार आरोपियों को भी नामजद किया गया था। एनआईए ने अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के लिए 4 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

जांच में यह सामने आया है कि अब्दुल रहमान ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के नेतृत्व के निर्देश पर मुख्य हमलावरों और अन्य सहयोगियों को पनाह दी थी। उसका रोल हत्या की साजिश और उसके बाद के गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहने का था।

एनआईए अब भी बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और प्रवीण नेत्तारू हत्या मामले की तह तक पहुंचने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। यह गिरफ्तारी मामले में एक महत्वपूर्ण प्रगति मानी जा रही है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement