पटना, 21 जुलाई । बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर चर्चा चल रही है। इस बीच लेफ्ट पार्टी सीपीआई ने आईएनडीआई गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव को सोमवार 24 सीटों की लिस्ट सौंपी।
सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने सोमवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर हमने चुनाव लड़ा था। मगर पार्टी उससे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार थी। सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि माले को पिछले चुनाव में 19 सीटें दी गई थीं, तो भाकपा को भी 20 सीटें मिलनी चाहिए थीं। सीपीआई ने कहा कि उनकी इस बार 24 सीटों पर तैयारी है। इसकी सूची तेजस्वी को सौंप दी गई है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में आगामी अक्टूबर और नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव संभावित है। महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, तीनों लेफ्ट पार्टियां-सीपीआई, सीपीएम एवं सीपीआई-माले और वीआईपी यानी कुल 6 दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। पशुपति पारस की रालोजपा के भी महागठबंधन में आने पर बात चल रही है