विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो एक निष्पक्ष एजेंसीः नायडू | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो एक निष्पक्ष एजेंसीः नायडू

Date : 21-Jul-2025

नई दिल्ली, 21 जुलाई । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) एक निष्पक्ष एजेंसी है। एएआईबी की प्रक्रिया पूरी तरह से नियमों पर आधारित है और वे पूरी तरह से निष्पक्ष हैं।

केंद्रीय मंत्री नायडू ने राज्यसभा में अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच से संबंधित एक सवाल पर कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स से सभी डेटा को सफलतापूर्वक डिकोड कर लिया है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए क्षतिग्रस्त ब्लैक बॉक्स के डेटा का घरेलू स्तर पर विश्लेषण करने पर ज़ोर दिया। जांच का पहला चरण पूरा हो चुका है और प्रारंभिक रिपोर्ट आ चुकी है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है। इससे पहले जब भी ब्लैक बॉक्स में मामूली क्षति होती थी, तो उसे डिकोडिंग के लिए निर्माता के पास भेजा जाता था। पहली बार, ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग भारत में हुई है।

उन्होंने कहा कि सरकार अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों में कोई भेदभाव नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, "ज़मीन पर मारे गए यात्रियों और अन्य लोगों, या दुर्घटनास्थल के पास स्थित मेडिकल कॉलेज में मारे गए छात्रों, सभी को मुआवज़ा एक जैसा ही दिया गया है।" नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा स्वीकृत क्षमता के 50 प्रतिशत पर काम करने से संबंधित एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में विमानों और यात्रियों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। मंत्री ने और पदों की भी सिफारिश की है।

उल्लेखनीय है कि 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 260 लोगों की मौत हो गयी थी। एक महीने बाद एऐआईबी ने इस दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement