पुणे स्टेशन पर यात्रियों को लूटने वाले छह पुलिसकर्मी निलंबित | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

पुणे स्टेशन पर यात्रियों को लूटने वाले छह पुलिसकर्मी निलंबित

Date : 06-Apr-2023

 मुंबई, 06 अप्रैल । पुणे रेलवे स्टेशन पर सामग्री निरीक्षण के नाम पर यात्रियों को लूटने के आरोप में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सहित छह कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। छह निलंबित पुलिस कर्मियों के नाम सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बालू पटोले, पुलिस कांस्टेबल सुनील वाटकर, प्रशांत बजरंग डोईफोडे, जयंत गणपत रणदिवे, अमोल युवराज और विशाल दत्तात्रेय गोसावी हैं।

जानकारी के अनुसार इन पुलिसकर्मियों को पुणे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान चेक करने का काम सौंपा गया था लेकिन इन सभी तीन अप्रैल को दोपहर में एक युवक और उसकी प्रेमिका को पकड़ लिया। बैग में गांजा होने के संदेह में उससे पूछताछ की। दोनों को लोहमार्ग थाने के वरिष्ठ निरीक्षक के समक्ष पेश किया गया। उसे स्टेशन डायरी में दर्ज कर शाम को छोड़ दिया गया।

इसी बीच लोहमार्ग पुलिस अधीक्षक राजेश बंसोडे को मुंबई के लोहमार्ग पुलिस महानिदेशक कार्यालय से सूचना मिली कि लोहमर्ग पुलिस ने तरुण और उसकी प्रेमिका से पांच लाख रुपये लिए हैं। इसके बाद रेलवे प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। जांच के बाद पुलिस अधीक्षक बंसोड़े ने इन छह कर्मचारियों पर गैर जिम्मेदाराना व्यवहार का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया है। यात्रियों के दस्तावेजों की जांच में कदाचार के कारण निलंबित कर्मचारियों में से एक के खिलाफ जबरन चोरी का मामला भी दर्ज किया गया था।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement