नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिंसा प्रभावित सूडान में भारतीयों से संबंधित स्थिति की समीक्षा के लिए कल (शुक्रवार) एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विदेशमंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सूडान में भारत के राजदूत, वायुसेना और नौ सेना के प्रमुख, विदेश और रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ राजनयिक डिजिटल तरीके से शामिल हुए। जयशंकर के गुयाना के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सूडान में रहने वाले 3,000 से अधिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षा की स्थिति पर ताजा जानकारी प्राप्त की। साथ ही एक भारतीय नागरिक के निधन पर शोक व्यक्त किया। सनद रहे सूडान की राजधानी खार्तूम सहित देश के अन्य हिस्सों में हुई हिंसा में एक भारतीय समेत 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत ने गुरुवार को कहा था कि सूडान में स्थिति बहुत तनावपूर्ण है।
