पाकिस्तानी अखबारों सेः इमरान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी ठहराए जाने को तरजीह | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

पाकिस्तानी अखबारों सेः इमरान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी ठहराए जाने को तरजीह

Date : 12-May-2023

नई दिल्ली, 12 मई । पड़ोसी देश पाकिस्तान से शुक्रवार को भी छपे सभी अखबारों में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से जारी सियासी ड्रामे की खबरें ही छाई हैं। सुप्रीम कोर्ट से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिए जाने की खबरों अखबारों ने अपना लीड समाचार बनाया है।



अखबारों ने लिखा कि इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस उमर अता बिंदयाल ने कहा है कि अदालत की इच्छा है कि वह हिंसक प्रदर्शन की निंदा करें। इमरान का कहना है कि मुझे डंडे मारे गए, मेरे साथ जो हुआ, उसकी प्रतिक्रिया तो आएगी। हम विरोध नहीं, इलेक्शन चाहते हैं।



इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद जिन्ना हाउस पर हमला होने की खबर देते हुए अखबारों ने बताया है कि शरारती तत्वों ने जिन्ना का पियानो, राइटिंग टेबल और तलवार भी जला दी है। इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत दिए जाने के बाद पीटीआई कार्यकर्ताओं के जश्न मनाए जाने की खबरें हैं। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि अगर हालात बदतर हुए, तो इमरजेंसी लगाने का संविधान ने अधिकार दिया है।



सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री के सहयोगी दलों से संपर्क किए जाने की खबरें भी अखबारों में हैं। उन्होंने पीडीएम अध्यक्ष मौलाना फजलुर्रहमान और अपनी कानूनी टीम से सलाह-मशविरा किया है। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का कहना है कि पीटीआई पर पाबंदी के वह समर्थक नहीं है। नैब को बंद करना होगा। इमरान खान राजनीतिज्ञ होते तो प्रतिक्रिया सियासत तक सीमित रखते। पीटीआई ने पहले से ही फैसला किया था कि वह सरकारी संस्थानों पर हमला करेगी।



इसके साथ ही सत्ताधारी गठबंधन पीडीएम द्वारा इमरान की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न हालात की समीक्षा करने के लिए आज बैठक बुलाए जाने की खबर भी अखबारों ने दी है। मौलाना फजलुर्रहमान का कहना है कि जो भारत ना कर सका, वह पीटीआई ने कर दिया है। शहीदों की यादगारों की तौहीन के बावजूद चीफ जस्टिस ने इमरान को देख कर खुशी का प्रदर्शन किया है।



इमरान की गिरफ्तारी पर धरना-प्रदर्शन जारी रहने और पीटीआई नेताओं शाह महमूद कुरैशी सहित सैकड़ों की गिरफ्तारी और शांति बहाली के लिए सेना व सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च होने की भी खबरें हैं। राष्ट्रपति आरिफ अलवी के इमरान खान से मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछने की भी खबरें हैं।



आर्थिक मोर्चे पर अखबारों ने डॉलर पौने 9 रुपये महंगा होने और सोना 2700 रुपये तोला सस्ता होने की भी खबरें दी हैं। वित्त मंत्री इशहाक डार का कहना है कि आईएमएफ से समझौता हो या ना हो पाकिस्तान डिफॉल्ट नहीं करेगा। हमने शर्ते पूरी कर दी है और अधिक मुश्किल फैसले नहीं कर सकते हैं। डिफॉल्ट होने की खबरें ना फैलाई जाएं, दुनिया हैरान है कि पाकिस्तान बच कैसे गया। आईएमएफ ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर किसी तरह की प्रतिक्रिया से परहेज किया है।



इसके साथ ही अखबारों ने बिजली 3 रुपये 39 पैसा महंगी होने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने इंटरनेट बंद होने की वजह से टेलिकॉम कंपनियों को 1.6 अरब रुपये का नुक़सान होने की खबरें दी है।



सरहद इस पार से अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास एक हफ्ते में तीसरी बार विस्फोट होने की खबरें भी हैं। अखबारों ने भारत के तेलंगाना राज्य में इंटरमीडिएट के परिणाम आने के बाद 2 दिन में 6 छात्राओं के जरिए आत्महत्या किए जाने की खबरें भी दी हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।



रोजनामा नवाएवक्त ने विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जेहरा ब्लौज के हवाले से कहा है कि विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का हाल में भारत का दौरा दोतरफा नहीं था, बल्कि सिर्फ शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेने से संबंधित था। बैठक में सदस्य देशों ने अपनी जमीन आतंकवाद के लिए इस्तेमाल ना करने का यकीन दिलाया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के हनन पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने सदस्य देशों के लिए ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर का प्रस्ताव पेश किया है।

 

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement