विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख ने दिया त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख ने दिया त्यागपत्र | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख ने दिया त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख ने दिया त्यागपत्र

Date : 13-May-2023

 भुवनेश्वर, 12 मई शुक्रवार की शाम को अचानक राज्य विधानसभा के अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया । इसके कुछ ही समय बाद राज्य सरकार में विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश व श्रम मंत्री श्रीकांत साहू ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया । त्यागपत्र देने वाले दो मंत्रियों के खिलाफ कुछ माहों से विपक्ष आरोप लगा रहा था ।

इस्तीफा देने वाले दोनों मंत्रियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार वे त्यागपत्र दे रहे हैं । वे आगामी दिनों में पार्टी संगठन में कार्य करेंगे ।

राज्य के श्रम मंत्री के पद से त्यागपत्र देने वाले श्रीकांत साहू पिछले जून माह में पहली बार मंत्री बने थे । बीजू जनता दल के एक पुरानी महिला कार्यकर्ता ने हाल ही में उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था । इसके बाद से ही वह लगातार विवादों में थे । प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग लगातार कर रही थी ।भाजपा ने इस मुद्दे पर जन आंदोलन भी किया था ।

इसी तरह राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश भी विवादों के घेरे में आ गये थे । बीजू जनता दल के एक जिला परिषद सदस्य धर्मेन्द्र साहू की मृत्यु की घटना को लेकर उन पर आरोप लगा था । भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर जोरदार लगातार आंदोलन किया था ।

राजनीतिक प्रेक्षकों का मानना है कि अपने मंत्रिमंडल को साफ सुथरा रखने के लिए व छबि अच्छी करने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इन दोनों मंत्रियों को मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिलवाया है । विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख पर किसी भी प्रकार का आरोप न होते हुए भी उन्हें इस पद से हटाये जाने को लेकर उन्हें फिर से मंत्रिमंडल में स्थान दिये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।

पार्टी जो भी काम देगी उसे निष्ठापूर्वक करुंगा – आरुख

सबसे पहले विक्रम केसरी आरुख ने अपने पद से त्यागपत्र दे कर चौंका दिया । उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने अपना त्यागपत्र विधानसभा के उपाध्यक्ष रजनीकांत सिंह के पास भेज दिया है । वह एक साल तक इस पद पर रहे । उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के रुप में उन्होंने निष्ठापूर्वक कार्य किया । आगामी राजनीतिक जीवन में भी वह निष्ठापूर्वक कार्य करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वह निष्ठा के साथ करेंगे ।

उल्लेखनीय है कि 2022 जून के माह में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल किया था । उस समय सभी मंत्रियों ने अपने पद से त्यागपत्र दिया था । तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने भी तब त्यागपत्र दे दिया था।इसके बाद विक्रम केसरी आरुख को विधानसभा अध्यक्ष के रुप में तब निर्वाचित किया गया था ।

विक्रम केसरी आरुख भंजनगर विधानसभा सीट से 1995 से लगातार विजयी हो रहे है । इससे पहले वह राज्य सरकार में मंत्री रहे हैं ।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement