छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के विशेष सचिव गिरफ्तार, कोर्ट ने 15 तक ईडी को रिमांड पर सौंपा | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के विशेष सचिव गिरफ्तार, कोर्ट ने 15 तक ईडी को रिमांड पर सौंपा

Date : 13-May-2023

 रायपुर, 12 मई । प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले मामले में शुक्रवार को आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और शराब वितरण कंपनी सीएसएमसीएल के पूर्व एमडी अरुण पति त्रिपाठी को गिरफ़्तार किया है। इन्हें महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर यहां लाया गया है। स्थानीय कोर्ट ने त्रिपाठी को तीन दिन के रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है।

अरुण पति त्रिपाठी छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के विशेष सचिव के तौर पर तैनात हैं और छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड के हेड भी हैं। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार इनके पास से एक लेपटॉप, मोबाइल बरामद हुआ है, जिसकी बाद में जांच की जाएगी। त्रिपाठी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर यहां लाया गया और देर शाम उन्हें रायपुर की कोर्ट में पेश किया गया। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह की कोर्ट में अरुण पति त्रिपाठी के मामले में सुनवाई हुई। प्रवर्तन निदेशालय ने अरुण पति त्रिपाठी की 10 दिन की रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने तथ्यों को सुनने के बाद तीन दिन यानी कि 15 मई तक के लिए उन्हें ईडी की रिमांड पर भेज दिया है।

इससे पहले दो हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में ईडी ने कारोबारी अनवर ढेबर, कारोबारी त्रिलोक ढिल्लो, नितेश पुरोहित को गिरफ्तार कर चुकी है। अब सभी को 15 मई को एक साथ फिर से पेश किया जाएगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement