भारत की अध्यक्षता में जी-20 के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंकों के अध्यक्षों- एफ एम एम सी बी जी की चौथी बैठक मोरक्को के माराकेश में हो रही है। इस बैठक में आज एक संयुक्त घोषणा पत्र पर सहमति व्यक्त की गई। यह घोषणा पत्र नई दिल्ली में आयोजित की जी-20 की बैठक में अपनाये गए घोषणा पत्र से प्रभावित है। यह बैठक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के मौके पर आयोजित हो रही है।
एफ एम सी बी जी के घोषणा पत्र में बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने पर जी20 स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह की रिपोर्ट का स्वागत किया गया है। वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के अध्यक्षों ने बहुपक्षीय विकास बैंकों के दृष्टिकोण, परिचालन मॉडल और वित्तपोषण क्षमताओं में कुछ आवश्यक बदलाव किये जाने पर जोर दिया है।
एफ एम सी बी जी ने क्रिप्टो परिसंपत्तियों के बारे में जी-20 के रोडमैप को भी अपनाया है। यह विस्तृत और कार्रवाई-उन्मुख रोडमैप क्रिप्टो परिसम्पत्तियों के बारे में वैश्विक नीतियों में समन्वय लाने में मदद करेगा।
