बंगलादेश में देशभर में महालया के समारोह शुरू हो गये हैं जोकि दुर्गा पूजा से पहले देवी दुर्गा का आह्वान किया जाता है। पूजा के छठे दिन 20 अक्टूबर को महा शष्टि के अवसर पर आयोजन के कार्यक्रम शुरू होंगे जो पांच दिन तक चलेंगे। महालया के दिन पितृ पक्ष समाप्त होता है और देवी पक्ष की शुरुआत होती है।
