हमास-इजरायल-आक्रमण-प्रारंभिक लीड) गाजा पट्टी में रात भर बमबारी, नेतन्याहू पहुंचे अंग्रिम मोर्चे पर, आतंकवादी अली कादी ढेर | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

International

हमास-इजरायल-आक्रमण-प्रारंभिक लीड) गाजा पट्टी में रात भर बमबारी, नेतन्याहू पहुंचे अंग्रिम मोर्चे पर, आतंकवादी अली कादी ढेर

Date : 15-Oct-2023

 यरुशलम, 15 अक्टूबर ()। फिलिस्तीन के कुख्यात आतंकवादी संगठन हमास के इस महीने की सात तारीख को बिना किसी उकसावे के इजरायल पर किए गए आक्रमण के बाद समूची गाजा पट्टी में अशांति की लपटें तेजी से उठ रही हैं। इजरायल की थल सेना हमास के आतंकवादियों पर कहर बरपाने के लिए तैयार है। हमास के ठिकानों को तहस-नहस करने के लिए सारी रात इजरायल ने हवाई हमला कर रॉकेट और मिसाइलें दागी हैं। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में अग्रिम पंक्ति पर इजरायली रक्षा बलों के पास पहुंचकर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल के घातक हमले में हमास आतंकवादी अली कादी को ढेर कर दिया गया। वह हमास की नुखबा कमांडो फोर्स का कंपनी कमांडर था। इजरायल ने शनिवार पूरी रात उत्तरी गाजा पर एयर स्ट्राइक की। इसके अलावा दक्षिणी इजरायली शहर सेडरोट के पास घनी आबादी वाले इलाके में हुई गोलीबारी से आसमान धुआं-धुआं हो गया। धमाकों से चारों ओर अंधेरा छा गया।



रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इजरायल के प्रधानमंत्री ने के अग्रिम पंक्ति पर तैनात सुरक्षा बलों से मिलने के बाद फिलिस्तीन प्रभावित क्षेत्र में जमीनी युद्ध की आहट महसूस होने लगी है। रातभर हुई बमबारी ने हमास की किलेबंदी वाली सीमा को छिन्न-भिन्न कर दिया। गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि 2,200 से अधिक लोग मारे गए हैं। खास बात यह है कि इजरायली सेना ने पहली बार कहा कि हमास ने जिन लोगों को अगवा किया था, उनमें से कुछ के शव मिल गए हैं। इजरायल की सेना ने घोषणा की है कि उसका अंतिम लक्ष्य हमास का नाम-ओ-निशान मिटा देना है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement