भारत ने नेपाल को 95 हजार मेट्रिक टन चावल निर्यात की अनुमति दी | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

International

भारत ने नेपाल को 95 हजार मेट्रिक टन चावल निर्यात की अनुमति दी

Date : 18-Oct-2023

 काठमांडू, 18 अक्टूबर । भारत ने चावल निर्यात पर लगाए गए प्रतिबन्ध को सात देशों के लिए हटाते हुए नेपाल को 95 हजार मेट्रिक टन चावल निर्यात करने की अनुमति दे दी है। भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को एक परिपत्र जारी करते हुए यह सूचना नेपाल सरकार को दी है।



रूस-युक्रेन युद्ध के मद्देनजर चावल की कीमतों में बढ़ोतरी पर नियंत्रण करने के लिए भारत सरकार ने दो महीने पहले चावल निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया था। बाद में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर नेपाल के बारे में विशेष व्यवस्था किए जाने का आग्रह किया था। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच टेलीफोन वार्ता के बाद भारत ने नेपाल के लिए चावल निर्यात पर लगा प्रतिबन्ध हटा लिया है।



भारत के वाणिज्य विभाग की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक नेपाल के लिए 95 हजार मेट्रिक टन चावल निर्यात का कोटा खोल दिया गया है। इस सूचना के मुताबिक नेपाल सहित कैमरून, आइवरी कोस्ट, मलेशिया, फिलिपींस पर से भी निर्यात प्रतिबन्ध हटा दिया गया है। भारत सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन देशों में चावल का निर्यात केवल राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड के तरफ से ही किया जा सकेगा।



दो महीने पहले भारत की तरफ से बासमती चावल के अलावा बाकी सभी प्रकार के चावल निर्यात पर प्रतिबन्ध लगाने के कारण नेपाल में एकाएक चावल के मूल्य में प्रति बोरा 500-1000 तक की वृद्धि हो गई थी। नेपाल के प्रधानमंत्री के तरफ से कम से कम एक लाख मेट्रिक टन चावल निर्यात की अनुमति देने की मांग की गई थी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement