कोलकाता, 24 जनवरी ।
बंगाल में सरस्वती पूजा के दिन से एक बार फिर ठंड की शिद्दत में इजाफा महसूस किया जा रहा ह। शुक्रवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था, जो शनिवार को और गिरकर 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लगातार गिरते पारे को देखकर लोग शीत की वापसी की अटकलें लगा रहे हैं। हालांकि, अलीपुर मौसम विभाग ने अभी ‘दूसरी पारी’ को लेकर कोई पुख्ता घोषणा नहीं की है, लेकिन तापमान में गिरावट का रुझान बना हुआ है।
माघ की शुरुआत में शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक 15–16 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था। शुक्रवार को यह अचानक 14.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। वहीं, अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, आकाश साफ रहेगा, हालांकि सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्की धुंध रह सकती है। दिनभर तापमान 14 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
अलीपुर मौसम विभाग ने राज्यभर में कोहरे की चेतावनी जारी की है। कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में अगले तीन-चार दिनों तक हल्के से मध्यम कोहरे की आशंका है, जिससे सुबह दृश्यता 999 मीटर से घटकर 200 मीटर तक हो सकती है। उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में घने कोहरे की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां दृश्यता 50 मीटर तक गिर सकती है। फिलहाल पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, कहीं बारिश या हिमपात की संभावना नहीं है।
शनिवार को दार्जिलिंग का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में 10 डिग्री से नीचे तापमान केवल नदिया के कल्याणी में 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा। उत्तर बंगाल के कलिम्पोंग और कूचबिहार में तापमान 10 डिग्री तक पहुंचा। दक्षिण बंगाल में बांकुड़ा (11), श्रीनिकेतन (11.5), बहरमपुर (11.6), कैनिंग (11), पानागढ़ (11.2), आसनसोल (11.3), बैरकपुर (11) और झाड़ग्राम (11.5) डिग्री सेल्सियस न्यूनतम दर्ज किया गया। कोलकाता के उपनगर दमदम में 12.2 और साल्टलेक में 14 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरा।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले छह दिनों तक रात के तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन सुबह के समय ठंड का एहसास बना रहेगा।
