जयपुर, 24 जनवरी । राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के बाद प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान माइनस सात डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है।
शनिवार सुबह माउंट आबू में जगह-जगह बर्फ की मोटी परत जमी नजर आई। वहीं शेखावाटी अंचल के सीकर जिले में भी खेतों और खुले स्थानों पर बर्फ जम गई, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में दिन के तापमान में 10 डिग्री तक की गिरावट आई है।
जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, नागौर और अजमेर सहित कई जिलों में सुबह से बर्फीली हवाएं चल रही हैं। पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों तक पहुंच गया है, जिससे दिन में भी ठिठुरन महसूस की जा रही है।
शुक्रवार को राजस्थान के 10 से अधिक जिलों में बारिश हुई, जबकि कई स्थानों पर ओले भी गिरे। इसके चलते माउंट आबू, शेखावाटी और बॉर्डर एरिया के जिलों में सर्दी का असर सबसे ज्यादा देखा गया।
बारिश और बादलों के कारण सूरज की तपिश कमजोर रही। जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर समेत करीब 15 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे मापा गया। शुक्रवार को सबसे ठंडा दिन सिरोही में रहा, जहां अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड रहा।
सीकर के रानोली गांव सहित कई ग्रामीण इलाकों में खेतों पर जमी बर्फ से फसलों के खराब होने की आशंका जताई जा रही है। तेज सर्द हवा और शीतलहर के चलते किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में 24 और 25 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि इन दिनों उत्तर-पूर्वी जिलों और कुछ पश्चिमी इलाकों में सुबह के समय कोहरा छा सकता है।
वहीं 26 और 27 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई गई है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में फिर आंधी-बारिश और घने कोहरे की स्थिति बन सकती है।
शुक्रवार को हुई बारिश के बाद राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में वायु प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट आई है। जयपुर में जहां पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के आसपास था, वहीं शनिवार सुबह यह घटकर करीब 100 पर पहुंच गया।
