चेन्नई, 24 जनवरी । दक्षिण भारत के ऊपर बने वायुमंडलीय निचले स्तर के चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से तमिलनाडु के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग की ओर से पहले ही राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई थी और इसी क्रम में राजधानी चेन्नई के विभिन्न इलाकों में शनिवार तड़के से व्यापक बारिश दर्ज की जा रही है।
चेन्नई के प्रमुख क्षेत्रों चेत्तुपट्टू, नुंगमबक्कम, मीनंबक्कम, पुझल, मेडावक्कम, पेरुंगुड़ी, अडयार, राजा अन्नामलाईपुरम, वेलाचेरी, पल्लिकरणै सहित कई इलाकों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है। कई स्थानों पर सड़कों पर पानी जमा हो गया है, जिससे यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गई और आम लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से निचले और तटीय क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि आज तिरुवल्लूर, कांचीपुरम सहित राज्य के कुल सात जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए संबंधित जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है।
बारिश के चलते तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम अपेक्षाकृत ठंडा और सुहावना हो गया है। हालांकि, लगातार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनने और दैनिक जनजीवन प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम से जुड़े ताजा अपडेट पर नजर बनाए रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
