भोपाल, 24 जनवरी । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को प्रात: 11 बजे सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा नव निर्मित "सर्व सुविधायुक्त, सशुल्क वृद्धाश्रम (संध्या-छाया) का पत्रकार कॉलोनी लिंक रोड न. 3 भोपाल में लोकार्पण करेंगे।
जनसंपर्क अधिकारी अनिल वशिष्ठ ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव लोकार्पण कार्यक्रम में राज्य स्तरीय 'स्पर्श मेला-2026' के विजेताओं को पुरस्कार तथा सिंगल क्लिक के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों 327 करोड़ की राशि अंतरित करेंगे।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, विधायक (दक्षिण-पश्चिम) भगवान दास सबनानी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
