सेनापति (मणिपुर), 24 जनवरी । सेनापति जिले के फाइबुंग थाना क्षेत्र अंतर्गत शिरोंग हिल रेंज में सुरक्षा बलों ने वन विभाग की टीम और कार्यपालक दंडाधिकारी की मौजूदगी में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान करीब 10 एकड़ क्षेत्र में की गई अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि अभियान के दौरान अफीम के खेतों के पास बने तीन झोपड़ों का भी पता चला, जिन्हें कार्रवाई के तहत जला दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पहाड़ी इलाकों में अवैध अफीम की खेती और उससे जुड़े नेटवर्क पर रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा है। क्षेत्र में दोबारा खेती रोकने के लिए निगरानी और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
