चक्रवात हामून के आज दोपहर बांग्लादेश में खेपुपाड़ा और चटगांव के मध्य तट से टकराने की आशंका | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

International

चक्रवात हामून के आज दोपहर बांग्लादेश में खेपुपाड़ा और चटगांव के मध्य तट से टकराने की आशंका

Date : 25-Oct-2023

 ढाका/नई दिल्ली, 25 अक्टूबर । बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात हामून अब गंभीर चक्रवात में बदल गया है। यह उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ रहा है। आज दोपहर तक इसके बांग्लादेश में खेपुपाड़ा और चटगांव के मध्य तट से टकराने की आशंका है। भारत के ओडिशा और तमिलनाडु में मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि भारत में इसका अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हामून उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में केंद्रित था।



बांग्लादेश के मौसम कार्यालय के मुताबिक चटगांव, कॉक्स बाजार, मोंगला और पायरा के समुद्री बंदरगाहों के आसपास चेतावनी जारी गई है। हामून मंगलवार देररात 1 बजे तट को पार कर गया। यह चटगांव में सतकानिया के पास एक गहरे अवसाद में कमजोर हो गया। इसके और आगे बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि बुधवार को जब यह तट से टकराएगा तो उस समय इसकी स्थिति गंभीर दबाव के क्षेत्र जैसी होगी। इसमें तेज हवाएं तो चलती हैं, लेकिन ज्यादा नुकसान का खतरा नहीं रहता। अभी चक्रवात में 65-70 से लेकर 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement