नेपालः सत्तारूढ़ गठबंधन के मंत्रियों ने प्रधानमंत्री की कार्यशैली पर जताया असंतोष | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

नेपालः सत्तारूढ़ गठबंधन के मंत्रियों ने प्रधानमंत्री की कार्यशैली पर जताया असंतोष

Date : 16-Jan-2025

 काठमांडू, 16 जनवरी । सत्तारूढ़ घटक दल नेपाली कांग्रेस की तरफ से सरकार में शामिल मंत्रियों ने ही प्रधानमंत्री की कार्यशैली पर असंतोष जताया है।पार्टी बैठक के दौरान इन मंत्रियों ने सरकार में काम करने में हो रही कठिनाइयों को लेकर खुल कर नाराजगी व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार के प्रति लगातार बढ़ रहे असंतोष के बीच नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा ने गुरुवार को सरकार में शामिल 10 कैबिनेट और दो राज्य मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान पार्टी की तरफ से सरकार में शामिल मंत्रियों ने एक-एक कर कामकाज में हो रही कठिनाइयों के बारे में पार्टी अध्यक्ष को अवगत कराया।

बैठक के बाद खेलकूद मंत्री तेजुलाल चौधरी ने बताया कि कांग्रेस के मंत्रियों को नीतिगत निर्णय लेने में काफी कठिनाई हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की तरफ से जिस तरह से उनकी अपनी पार्टी के मंत्रियों को सहयोग किया जाता है उस तरह कांग्रेसी मंत्रियों के साथ व्यवहार ठीक नहीं है।

इसी तरह से कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने बताया कि कांग्रेसी मंत्रियों के मंत्रालय के बजट में भी कटौती की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि देश में खाद की किल्लत दूर करने के लिए 600 करोड़ रुपये की आवश्यकता थी पर प्रधानमंत्री के निर्देशन पर बजट में कटौती कर सिर्फ 270 करोड़ रुपये ही आवंटित किए गए।

सरकार की तरफ से हाल ही में लाए गए अध्यादेश को लेकर भी कांग्रेसी मंत्रियों ने अपनी असहमति जाहिर की। इन मंत्रियों का कहना था कि कैबिनेट की बैठक में इन अध्यादेशों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। उन्हें मीडिया से मालूम चला कि कौन-कौन सा अध्यादेश जारी किया गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement