अमेरिका ने सीरिया में आतंकी कमांडर मोहम्मद सलाह अल-जबीर को मार गिराया | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

अमेरिका ने सीरिया में आतंकी कमांडर मोहम्मद सलाह अल-जबीर को मार गिराया

Date : 31-Jan-2025

टाम्पा (फ्लोरिडा)/ दमिश्क (सीरिया), 31 जनवरी । अमेरिका ने गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया के इदलिब गवर्नरेट में एक ड्रोन हवाई हमले में अलकायदा से संबद्ध आतंकी समूह के कमांडर मोहम्मद सलाह अल-जबीर को मार गिराया। अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) और अरबी न्यूज बेवसाइट '+963' ने इसकी पुष्टि की।

'+963' ने स्थानीय सूत्र के हवाले से कहा कि हमले में मारा गया मोहम्मद सलाह अल-जबीर हयात तहरीर अल-शाम का पूर्व नेता है। वह एक जीप में अपने एक विदेशी साथी के साथ था। ड्रोन ने इस जीप को निशाना बनाया। हमले में दोनों की मौत हो गई। अंतरराष्ट्रीय सैन्य गठबंधन के ड्रोन ने पिछले वर्षों में हयात तहरीर अल-शाम के आतंकियों और उत्तर-पश्चिमी सीरिया में रहने वाले आईएसआईएस के नेताओं को निशाना बनाकर कई हवाई हमले किए।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने जारी बयान में कहा कि यह हमला आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए किया गया। यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिला ने कहा कि सेंटकॉम ऐसे आतंकवादियों की तलाश कर उन्हें चुन-चुन कर मारेगा। सेंटकॉम अपनी मातृभूमि की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि सीरिया में कुछ दिनों पहले तख्तापलट हुआ है। बशर-अल असद की सरकार को विद्रोही गुट तहरीर अल-शाम ने उखाड़ फेंका है।अहमद अल-शरा को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement