ढाका में अनियंत्रित भीड़ ने शेख हसीना की पार्टी के नेता के घर में लगाई आग | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

ढाका में अनियंत्रित भीड़ ने शेख हसीना की पार्टी के नेता के घर में लगाई आग

Date : 07-Feb-2025

ढाका, 07 फरवरी। बांग्लादेश में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के परिवार और उनके सहयोगियों के खिलाफ भड़के शोले अंतरिम सरकार की चेतावनी के बावजूद ठंडे पड़ते नहीं दिख रहे। हसीना के पिता बंगबंधु और पति के आवास पर बुलडोजर चलाने के बाद अब उनकी पार्टी अवामी लीग के नेताओं के घरों पर आग लगाई जा रही है। अनियंत्रित भीड़ ने रात डेढ़ बजे राजधानी ढाका के बनानी में अवामी लीग सभापति मंडल के सदस्य शेख सेलिम के घर में आग लगा दी।

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, पुलिस सुरक्षा की कमी के कारण दमकल विभाग के कर्मचारी रात 2:45 बजे तक मौके पर नहीं पहुंचे। इस दौरान घर आग की लपटों से घिरा रहा।

इससे पहले बुधवार रात हजारों छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने धानमंडी-32 स्थित बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के आवास में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। हमलावरों ने इमारत पर बुलडोजर चला दिया। देशभर में अवामी लीग के अन्य नेताओं के घरों और कार्यालयों को निशाना बनाया गया है। इस बीच गुरुवार आधी रात एक बयान में अंतरिम सरकार ने चेतावनी दी कि बर्बरता और आगजनी के माध्यम से देश को अस्थिर करने के किसी भी प्रयास को सहन नहीं किया जाएगा। अंतरिम सरकार ने आश्वासन दिया कि वह अपने नागरिकों के जीवन और संपत्ति की हर हाल में रक्षा करेगी। 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement