पश्चिमी सीरिया के लताकिया में गश्ती दल पर सशस्त्र हमला, दो घायल | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

पश्चिमी सीरिया के लताकिया में गश्ती दल पर सशस्त्र हमला, दो घायल

Date : 07-Feb-2025

दमिश्क, 07 फरवरी। पश्चिमी सीरिया के लताकिया शहर में एक सुरक्षा गश्ती दल पर सशस्त्र हमले में दो लोग घायल हो गए। गुरुवार को हुए इस हमले में घायल लोगों में सार्वजनिक सुरक्षा विभाग का एक सदस्य भी है। सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद शासन के कुछ वफादार घात लगाकर हमले कर रहे हैं।

अरबी न्यूज वेबसाइट 963+के अनुसार लताकिया गवर्नरेट में सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के निदेशक मुस्तफा कनीफाती ने इसकी पुष्टि की। निदेशक मुस्तफा कनीफाती ने कहा कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। इस महीने की शुरुआत में लताकिया ग्रामीण इलाके में हुए हमले में आंतरिक मंत्रालय के सामान्य सुरक्षा विभाग के तीन सदस्य मारे गए। पिछले शुक्रवार को सार्वजनिक सुरक्षा विभाग को दारा में राजनीतिक सुरक्षा शाखा के पूर्व प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल अतेफ नजीब को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। नजीब सीरिया में विद्रोह के दौरान सामूहिक हत्या के आरोप का दोषी है। अतेफ जबलेह शहर में छुपा हुआ था।
 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement