ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद और छाया विदेश सचिव प्रीति पटेल ने भारत का समर्थन करते हुए कहा है कि उसे अपनी रक्षा के लिए उचित और आनुपातिक कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने विशेष रूप से पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचे को निशाना बनाने के भारत के कदम को जायज़ बताया।
यह टिप्पणी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ उच्च-मूल्य आतंकवादी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई के बाद आई है। यह जवाबी हमला पहलगाम में हुए उस भीषण आतंकवादी हमले के प्रतिउत्तर में था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।
हाउस ऑफ कॉमन्स में बोलते हुए, प्रीति पटेल ने पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई और इसे "घृणित एवं जानलेवा आतंकवाद" करार दिया। उन्होंने ब्रिटेन सरकार से अपील की कि वह आतंकवाद के वैश्विक खतरे से निपटने में भारत जैसे सहयोगी देशों के साथ अधिक मजबूत साझेदारी बनाए।
इसके साथ ही उन्होंने सरकार से यह भी पूछा कि क्या भारत की सहायता के लिए कोई कदम उठाए गए हैं, और यह आग्रह किया कि हमले और उसके पीछे के आतंकियों का गहन आकलन किया जाए।
