सूडान में जारी संघर्ष के बीच, अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के हालिया हमलों में कम से कम 33 लोगों की जान चली गई है। अल-ओबेद स्थित एक जेल पर हुए हमले में 19 लोगों की मौत हुई, जबकि 9 मई को दारफुर में हुए एक हवाई हमले में एक ही परिवार के 14 सदस्य मारे गए।
ये घटनाएं सूडानी सशस्त्र बलों (SAF) और RSF के बीच 2023 से जारी भीषण संघर्ष का हिस्सा हैं। इन हमलों से देश की प्रमुख बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है, जिसमें एक पावर ग्रिड और युद्धग्रस्त सूडान का अंतिम कार्यशील नागरिक हवाई अड्डा शामिल है — जो मानवीय सहायता के लिए महत्वपूर्ण रास्ता था।
संकट की जड़ SAF प्रमुख अब्देल फत्ताह अल-बुरहान और उनके पूर्व डिप्टी व RSF नेता मोहम्मद हमदान डागालो के बीच सत्ता संघर्ष में निहित है। यह संघर्ष देश को दो हिस्सों में बांट चुका है—SAF उत्तरी, पूर्वी और केंद्रीय क्षेत्रों को नियंत्रित करता है, जबकि RSF पश्चिमी डारफुर और दक्षिण के हिस्सों पर कब्जा जमाए हुए है।
दोनों गुटों पर युद्ध अपराधों और नागरिकों को निशाना बनाने के गंभीर आरोप लग चुके हैं, जिससे मानवीय संकट और भी गंभीर होता जा रहा है।
