भूकंप से तुर्किये, सीरिया में अब तक 38,105 लोगों की मौत | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

भूकंप से तुर्किये, सीरिया में अब तक 38,105 लोगों की मौत

Date : 13-Feb-2023

 -आपातकालीन समन्वय केंद्र ने कहा-तुर्किये में मलबे से 29,605 शव निकले

-विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा-सीरिया में मृतकों की संख्या बढ़कर 8,500 हुई

अंकारा/दमिश्क, 13 फरवरी (हि.स.)। तुर्किये और सीरिया में पिछले सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप में अपनों को खो चुके लोग बदहवास हैं। लोगों के घरों का नाम-ओ-निशान नहीं बचा है। कई शहर तो कब्रिस्तान बन चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। वैश्विक मदद से राहत और बचाव का काम युद्धस्तर पर जारी है। जिंदगी की तलाश में दम तोड़ती उम्मीदों के बीच मलबे के ढेर को खंगाला जा रहा है। अब तक 38,105 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं।

प्रमुख समाचार संचार माध्यम सीएनएन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तुर्किये और उत्तर-पश्चिमी सीरिया में रविवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 34,179 पहुंच गई। मगर तुर्किये के आपातकालीन समन्वय केंद्र ने कहा कि देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 29,605 तक पहुंच गई है।

सीरिया के संदर्भ में विश्व स्वास्थ्य संगठन के पूर्वी भूमध्यसागरीय कार्यालय के कार्यवाहक क्षेत्रीय आपातकालीन निदेशक रिक ब्रेनन ने कहा है कि यहां भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,500 हो गई है। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement