मोहम्मद यूनुस ने कहा- अब बांग्लादेश में निष्पक्ष चुनाव कराना मुख्य प्राथमिकता | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

मोहम्मद यूनुस ने कहा- अब बांग्लादेश में निष्पक्ष चुनाव कराना मुख्य प्राथमिकता

Date : 07-Aug-2025

अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस ने आज कहा कि अब बांग्लादेश में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराना मुख्य प्राथमिकता है। वह आज दूसरी बार सचिवालय पहुंचे और कैबिनेट डिवीजन के नवनिर्मित भवन संख्या 1 में सलाहकार परिषद की साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता की। यह पहली बार है, जब किसी सरकार के प्रमुख ने इस नए सुविधा केंद्र में बैठक की अध्यक्षता की।

ढाका ट्रिब्यून और द डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने सचिवालय में सलाहकार परिषद की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्य सलाहकार के हवाले से कहा, "05 अगस्त को पहले अध्याय का अंत हो गया। इसी दिन से दूसरा अध्याय शुरू होता है। अब हमारा मुख्य कार्य निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराना है।"

इससे पहले 20 नवंबर को यूनुस ने सचिवालय में अपनी पहली सलाहकार परिषद की बैठक की अध्यक्षता की थी। आज की बैठक सचिवालय प्रेस क्लब से सटे गेट के बगल में स्थित कैबिनेट प्रभाग के नवनिर्मित भवन में हुई। सनद रहे, मुख्य सलाहकार कार्यालय ने बुधवार को चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा। इसमें फरवरी, 2026 में रमजान से पहले अगला संसदीय चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी करने का अनुरोध किया गया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement