विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बोंडी बीच में हुए आतंकी हमले के बाद अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग से टेलीफोन पर बातचीत की। इस संवाद के दौरान उन्होंने हमले को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया और ऑस्ट्रेलिया के प्रति भारत की एकजुटता और समर्थन दोहराया।
डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर साझा जानकारी में बताया कि उन्होंने इस कठिन समय में ऑस्ट्रेलिया सरकार और वहां की जनता के साथ खड़े होने की बात कही। उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
यह बातचीत दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ साझा प्रतिबद्धता और मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को दर्शाती है।
