बांग्लादेश में कॉक्स बाजार के टेकनाफ में रोहिंग्या शिविर में आग लगी | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

International

बांग्लादेश में कॉक्स बाजार के टेकनाफ में रोहिंग्या शिविर में आग लगी

Date : 29-Dec-2025

ढाका, 29 दिसंबर । बांग्लादेश के एक रोहिंग्या शिविर में रविवार रात आग लग गई। दमकल विभाग के कर्मचारियों के पहुंचने के तक 20 -25 आशियाना जलकर राख हो गए। दमकल विभाग आग बुझाने की कोशिश कर रहा है। आग लगने की वजह मोबाइल फोन का चार्जर फटना बताया जा रहा है। यह हादसा कॉक्स बाजार के टेकनाफ में हुआ है।

ढाका ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। इस घटना में कम से कम 20-25 घर जल गए । यह घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे हनिला यूनियन के लेडा और अलीखाली इलाकों में रोहिंग्या शिविर नंबर 24-25 में हुई।

टेकनाफ में लेडा डेवलपमेंट मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद आलम ने घटना के करीब दो घंटे बाद बताया, '' कुछ लोगों ने जानकारी दी कि आग फातिमा अख्तर के घर में मोबाइल फोन चार्जर फटने से लगी। हम मौके पर पहुंच गए हैं और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं। दमकल विभाग के जवान भी प्रयास कर रहे हैं ।''

लेडा रोहिंग्या शिविर निवासी सैयद आलम ने कहास '' शिविर के कई घरों में अचानक आग लग गई। दमकल विभाग के साथ हम लोग भी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, 25-30 से अधिक घर पहले ही जल चुके हैं। आग इस वक्त बुझाई नहीं जा सकी है।'' नूर अकम मोहम्मद आलम ने कहा, ''हमारे शिविर में एक झोपड़ी में आग लगी। तुरंत, हम सबने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की। हम सब आग की ऊंची लपटों के सामने बेबस हो गए। अब दमकल विभाग के जवान आग बुझाने कोशिश कर रहे हैं।''

इस घटना के बारे में 16वीं आर्म्ड पुलिस बटालियन के कमांडर अतिरिक्त उप महानिरीक्षक मोहम्मद कौसर सिकदर ने कहा, ''अलीखाली और लेडा रोहिंग्या शिविर के बीच के इलाके में घरों में आग लग गई। सभी प्रभावित लोग मिलकर आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने की सही वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।''


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement