काठमांडू, 01 अप्रैल नेपाल में हिन्दुत्व पर आस्था रखने वाले प्राज्ञिक छात्र परिषद का नौवां राष्ट्रीय अधिवेशन धनगढ़ी में शुरू हो गया है। शनिवार को नेपाल के महालेखा परीक्षक टंकमणी शर्मा ने राष्ट्रीय अधिवेशन सत्र का उद्घाटन किया।
परिषद के नौवें सत्र ने अध्यक्ष के तौर पर डॉ. गोपीनाथ कंडेल को चुना है। इसी तरह परिषद ने बताया कि बिष्णु प्रसाद पंगेनी को राष्ट्रीय महासचिव चुना गया है। समारोह में भारत से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
स्वागत समिति के महासचिव के रूप में धनगढ़ी उप महानगर के गोपाल हमाल ने अधिवेशन के उद्घाटन में भाग लिया। उन्होंने सम्मेलन में भाग लेने वाले छात्रों का स्वागत किया
इससे पहले शुक्रवार को प्राज्ञिक छात्र परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग प्रमुख सुनील अंबेकर शामिल हुए थे। साथ ही हिन्दू स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय संघ नेता वेद प्रकाश, प्रचार विभाग के प्रमुख डॉ. दीपक कुमार अधिकारी बतौर अतिथि शामिल हुए।
बैठक में नेपाल के प्राज्ञिक छात्र परिषद के राष्ट्रीय संगठन सचिव नारायण ढकाल और निवर्तमान महासचिव छितराज न्यौपाने ने भाग लिया।
प्राज्ञिक छात्र परिषद परिषद नेपाल हिन्दुत्व पर आस्था रखने वाले छात्रों का एक शक्तिशाली संगठन है और इसमे लाखों छात्र शामिल हैं।
