बांग्लादेशी नागरिक ने पश्चिम बंगाल में एजेंट से बनवाया फर्जी पासपोर्ट | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

बांग्लादेशी नागरिक ने पश्चिम बंगाल में एजेंट से बनवाया फर्जी पासपोर्ट

Date : 13-Apr-2023

 
लखनऊ, 13 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा पर बुधवार की आधी रात को सीआईएफ ने फर्जी पासपोर्ट के साथ एक बांग्लादेशी नागरिक को दबोचा। पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस सरोजनी नगर थाना के सुपुर्द कर दिया। सुरक्षा एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।

एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया मोमिनुल इस्लाम मूल रूप से बांग्लादेश का निवासी है। उसने आठ अप्रैल को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दुबई एयरलाइंस विमान से शारजाह (दुबई) गया था। जहां पहुंचने पर चेकिंग के दौरान उसका पासपोर्ट फर्जी पाया गया। उसे वापस दुबई एयरलाइन्स उड़ान से लखनऊ भेजा दिया गया। बुधवार को एयरपोर्ट पर पहुंचे मोमिनुल इस्लाम को रूटीन चेकिंग के दौरान इमीग्रेशन अधिकारियों ने पकड़ लिया।

फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में जब उससे पूछा गया तो उसने बताया कि पश्चिम बंगाल में एक एजेंट के जरिए पासपोर्ट ऑफिस से असित दास नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। इसके बाद सीआईएसएफ जवानों ने उसे हिरासत में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जानकारी उच्चधिकारियों को दी है। इसके बाद अब फर्जी पासपोर्ट के मामले में एजेंसी ने आरोपित से पूछताछ करेगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement