काठमांडू, 15 अप्रैल । नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य एनपी सऊद को नेपाल का विदेश मंत्री बनाने की तैयारी कर ली गई है। तय हुआ है कि रविवार को उनकी नियुक्ति कर शपथ दिलाई जाएगी।
प्रधानमंत्री के करीबी सूत्रों के मुताबिक सऊद को विदेश मंत्री बनाने पर सहमति बन गई है। बताया जाता है कि नेपाली कांग्रेस के सभापति शेर बहादुर देउबा ने सऊद का नाम विदेश मंत्री के तौर पर भेजा है।
प्रधानमंत्री प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार में कांग्रेस को आठ मंत्रालय दिए जाने पर सहमति बनी थी। जिसके मुताबिक चार मंत्री बनाए गए हैं। बाकी और 4 मंत्री तय हो गए हैं। इनमें से एक एनपी सऊद को विदेश मंत्री बनाया गया है।
सऊद नेपाल के सुदूर पश्चिमी प्रांत के कंचनपुर जिले से निर्वाचित प्रतिनिधि सभा के सदस्य हैं। वे कांग्रेस सभापति देउबा के विश्वासपात्र हैं।
नेपाल में केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सीपीएन (यूएमएल) ने सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद प्रधानमंत्री प्रचंड खुद विदेश मंत्रालय संभाल रहे हैं।
