काठमांडू, 18 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी के विदेश मामलों के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले ने मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' से मुलाकात की। चौथाईवाले पिछले तीन दिन से नेपाल के दौरे पर हैं।
चौथाईवाले ने ट्विटर पर लिखा, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' से आज मुलाकात कर उनको प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। इसके पहले उन्होंने नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्रियों- शेर बहादुर देउबा और माधव कुमार नेपाल से अलग-अलग मुलाकात की। चौथाईवाले ने उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री नारायणकाजी श्रेष्ठ से भी मुलाकात की। इन बैठकों में उन्होंने द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर चर्चा की।
नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत में सड़क मार्ग से 16 अप्रैल को पहुंचे चौथाईवाले ने मानस खंड और नेपाल-भारत संबंधों पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय गोष्ठी में हिस्सा लिया था। इसी क्रम में वह मंगलवार को काठमांडू पहुंचे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चौथाईवाले का नेपाल के शीर्ष नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है।
