पुतिन को अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध अदालत का करना पड़ेगा सामना : जेलेंस्की | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

पुतिन को अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध अदालत का करना पड़ेगा सामना : जेलेंस्की

Date : 05-May-2023

 द हेग, 4 मई । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन के युद्ध जीतने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध अदालत का सामना करना पड़ेगा।

जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) का दौरा किया। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को न्याय के बिना शांति नहीं शीर्षक वाले अपने संबोधन में कहा कि पुतिन इन आपराधिक कार्रवाइयों के लिए यहीं अंतरराष्ट्रीय कानून की राजधानी में सजा पाने के हकदार हैं।

जेलेंस्की ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है यूक्रेन की जीत के बाद हम ऐसा होता हुआ देखेंगे। हम जरूर जीतेंगे। आईसीसी ने यूक्रेन में कथित युद्ध अपराधों के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। जेलेंस्की के दौरे से एक दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन पर क्रेमलिन पर हमले का आरोप लगाया था।

हालांकि, जेलेंस्की ने क्रेमलिन पर हमले के रूस के दावे का खंडन किया है। रूस ने दावा किया था कि उसने बुधवार तडक़े क्रेमलिन पर यूक्रेन द्वारा किए गए ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस के दावे का खंडन करते हुए कहा कि हमने पुतिन या रूस पर हमला नहीं किया। हमने मामले को आईसीसी पर छोड़ दिया है। रूस ने यह दावा भी किया कि यूक्रेन की ओर से राष्ट्रपति पुतिन की हत्या का असफल प्रयास किया गया जो आतंकवादी कृत्य था।

उधर, पुतिन के प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि कथित हमले के पीछे अमेरिका का हाथ है। प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाया कि क्रेमलिन अच्छी तरह से जानता है कि इस तरह के कार्यों और आतंकवादी हमलों पर निर्णय कीव में नहीं बल्कि वाशिंगटन में किया जाता है।

इस बीच, यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि बृहस्पतिवार को तीन रूसी ड्रोन ने ओडेशा शहर को निशाना बनाया। सेना ने यह भी दावा किया कि पिछले चार दिन में तीन बार कीव पर हवाई हमले का प्रयास किया गया।

यूक्रेन की वायु सेना ने विभिन्न क्षेत्रों में रूसी सेना द्वारा भेजे गए कुल 24 ड्रोन में से 18 को नष्ट कर दिया। ड्रोन हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement