प्रधानमंत्री मोदी की पहल से यूएई में पर्यटकों और कारोबारियों की राह हुई आसान | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

प्रधानमंत्री मोदी की पहल से यूएई में पर्यटकों और कारोबारियों की राह हुई आसान

Date : 17-Aug-2023

 अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल रंग लाने लगी है। इसी के तहत अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी भारतीय रुपये में लेनदेन शुरू हो गया है। यहां तक कि यूएई में एटीएम से अब भारतीय रुपये भी निकलने लगे हैं। भारतीय रुपये में लेनदेन का दुबई के छोटे-बड़े कारोबारियों से लेकर टैक्सी चालकों तक ने जोरदार स्वागत किया है।



दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में शामिल होने गए हिन्दुस्थान समाचार के वरिष्ठ प्रतिनिधि ने दुबई के कई छोटे-बड़े कारोबारियों और टैक्सी चालकों से बातचीत की। इस संबंध में दुबई के कारोबारी एवं डीकॉम डिजाइन कंपनी के सीईओ विकास भार्गव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से अरब देश में भी भारतीय होने का अहसास हो रहा है। उन्होंने बताया कि यहां के एटीम से अन्य देशों की मुद्रा के साथ भारतीय रुपया भी निकलता है। यह एक सुखद अनुभव के साथ गर्व की अनुभूति भी होती है।

भार्गव ने कहा कि मोदी की वजह से आज विदेश में बैठ कर अपने देश में होने का अनुभव होता है। इसके साथ ही ऑनलाइन भीम यूपीआई से लेनदेन शुरू होने से भी बहुत सहूलियत होगी। यूएई में अपनी भाषा, अपना खानपान और अपने देश की मुद्रा मिलने से बेहद खुशी होती है। यूपीआई के जरिए लेनदेन का सबसे बड़ा फायदा पर्यटकों को होगा। पर्यटक रुपये को दिरहम (स्थानीय मुद्रा) में एक्सचेंज करने पर लगने वाले कमीशन देने और तमाम परेशानियों से बचेंगे। एटीएम से रुपये निकालने के लिए पर्यटक अपने इंटरनेशल डेविट कार्ड का भी प्रयोग कर सकेंगे।



दुबई स्थित सुशीला ज्वेलर्स के मैनेजर नवीन बग्गा ने बताया कि यूएई में भीम यूपीआई से भी भुगतान शुरू होने से भारतीय पर्यटकों यहां करंसी की समस्या दूर होगी। उन्होंने बताया कि कई बार पर्यटक स्थानीय करेंसी या डॉलर न होने पर ज्वेलरी या अन्य सामानों की खरीदारी करने में परेशानी महसूस करते हैं। मोदी सरकार के इस निर्णय से भारतीय पर्यटकों को घूमने और खरीदारी करने में आसानी होगी।



एक सवाल के जवाब में दुबई के कारोबारी धैर्य नारायण झा ने बताया कि यहां बड़ी संख्या में भारतीय काम करते हैं। भारत के भीम यूपीआई से भुगतान शुरू होने से हर छोटे-बड़े कारोबारियों को लाभ मिलेगा। भारतीय पर्यटक मुद्रा विनिमय की परेशानियों और उसके कमीशन देने से बच सकेंगे।



दुबई की साहित्य एवं सांस्कृतिक संस्था एसीटी यूनीवर्सल इंडिया के कार्यकारी निदेशक आलोक शर्मा ने बताया कि यूएई में भारतीय यूपीआई और दुबई के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफार्म के जुड़ने का कारोबारियों को बहुत लाभ होगा। इससे पर्यटकों के साथ यहां रहने वाले भारतीयों को भी लेनेदेन में आसानी होगी।



नेपाल के मूल निवासी मिगमा दुबई में टैक्सी चलाते हैं। उनका कहना है कि भीम यूपीआई के आने से भारतीय पर्यटकों के साथ स्थानीय टैक्सी चालकों को भी लेनदेन में आसानी होगी। कई बाद विदेशी पर्यटक टैक्सी में बैठ जाते हैं, उसके बाद भुगतान लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था।



उल्लेखनीय है कि विगत जुलाई महीने में प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई की यात्रा की थी। इस दौरान दोनों देशों ने अपनी-अपनी मुद्रा में कारोबार करने का समझौता किया था। इस समझौते के तहत भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और यूएई के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफार्म को भी आपस में जोड़ा गया है। अभी दो दिन पहले, भारत की शीर्ष तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने यूएई की अबु धाबी नेशनल ऑयल कंपनी से 10 लाख बैरल तेल भारतीय रुपयों में ख़रीदा। अब तक तेल का यह कारोबार अमेरिकी डॉलर में होता रहा था।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement