धर्मशाला, 21 सितम्बर (हि.स.)। एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप के महाकुंभ के लिए धर्मशाला में भी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी करने वाले धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच व आऊटफील्ड, प्रैक्टिस एरिया, खिलाड़ियों की सुरक्षा व रहने वाले स्थान, दर्शक दीर्घा, ब्रॉडकास्टिंग सहित हर तैयारी पर आईसीसी आज से पूरी नजर रख रही है। वहीं इन सभी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए धर्मशाला स्टेडियम में आईसीसी-बीसीसीआई की वेन्यू टीम ने डेरा डाल दिया है।
10 सदस्यीय टीम हर पहलू को बारीकी से जांचने पर रिपोर्ट तैयार कर इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल आईसीसी को भेजती रहेगी। जिसके आधार पर ही मैचों की मेजबानी सूचारू रूप से करवाई जा सकेगी।
वहीं 27 सितंबर को आईसीसी वनडे वल्र्ड कप-2023 की ट्राफी धर्मशाला स्टेडियम में पहुंचेगी। जिसके स्वागत के लिए धर्मशाला में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान क्रिकेट जगत की पूर्व हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं। साथ ही आईसीसी व बीसीसीआई के पदाधिकारी भी भाग ले सकते हैं। ट्राफी के स्वागत को लेकर भी एचपीसीए की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। वहीं वल्र्ड कप मैचों की बात करें तो इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहे हैं। स्टेडियम पहुंचने वाले पर्यटकों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। वीरवार से पूरे अक्तूबर माह में भी पर्यटकों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिल पाएगा।
विश्व कप के सात अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक होंगे पांच मैच
विश्व कप के सात अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक धर्मशाला में पांच मैच होने हैं। वहीं घास में फंगस को देखते हुए एचपीसीए व ग्रांउड स्टाफ कड़ी मेहनत करने में जुट गया है। मैदान को सही प्रकार से तैयार होने के लिए उचित धूप की भी आवश्यकता है। ऐसे में टैक्निकल स्टाफ अधिक से अधिक धूप होने की प्रार्थना भी इंद्रूनाग देवता से कर रहे हैं। हालांकि धर्मशाला में मौजूदा समय में दिन में एक समय बारिश की दस्तक भी देखने को मिल रही है।
उधर, एचपीसीए महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि आईसीसी और बीसीसीआई की वेन्यू टीमें धर्मशाला पहुंच गई हंै। उन्होंने बताया कि मैचों की मेजबानी की हर तैयारी उनकी निगरानी में ही की जाएगी। अक्तूबर माह में धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले वाले सभी पांच मैचों के बाद ही यह टीमें वापस जाएंगी। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को धर्मशाला पहुंचने वाले वल्र्ड कप की ट्राफी को लेकर भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। जिसमें क्रिकेट जगत से जुड़ी बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी।
